महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर पुलिस की विशेष गोष्ठी
- कमिश्नरेट की समीक्षा बैठक में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और पिंक बूथ की भूमिका पर हुआ मंथन
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: महिला अपराधों की रोकथाम, पारिवारिक विवादों के समाधान और महिला सशक्तिकरण को लेकर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक अहम पहल की है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) कल्पना सक्सेना द्वारा परमजीत हॉल, पुलिस लाइन्स में महिला थाना, परिवार परामर्श केन्द्र और समस्त पिंक बूथ प्रभारियों के साथ एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद कमिश्नरेट के दिशा-निर्देशों से सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया और अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक में महिला अपराधों से जुड़े मामलों में तेजी से कार्रवाई, संवेदनशील दृष्टिकोण और जनसहयोग पर बल देने की बात कही गई। Ghaziabad News
इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल), सहायक पुलिस आयुक्त (महिला अपराध), महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र के प्रतिनिधियों के साथ-साथ समस्त पिंक बूथ प्रभारियों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।गोष्ठी में यह संदेश दिया गया कि महिलाओं की सुरक्षा, आत्मसम्मान और स्वावलम्बन सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। साथ ही पिंक बूथों की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता पहुंचाने की रणनीतियों पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– पेड़ पौधे प्रकृति का आधार हैं: योगेश खनेजा