रतिया (सच कहूँ/ तरसेम सैनी)। Snake News: शहर के पुराने सिटी थाना के पास स्थित एक घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखे जाने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि सांप घर के एक कोने में टूटे स्थान के पास बने चूहे के बिल में जा छुपा। घरवालों और पड़ोसियों ने खुद उसे निकालने का प्रयास किया, पर सफल नहीं हो पाए। घटना की जानकारी मिलते ही पशु क्रूरता निवारण कमेटी, फतेहाबाद के सदस्य नवजोत सिंह ढिल्लों को मौके पर बुलाया गया। Snake News
ढिल्लों तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नवजोत ढिल्लों ने बताया कि यह सांप इंडियन सैंड बोआ प्रजाति का था, जो विषहीन होता है और आमतौर पर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता। ढिल्लों ने बताया कि सांप को बिना कोई क्षति पहुंचाए सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। Snake News
यह भी पढ़ें:– भाई ने नशे के कारण दम तोड़ा तो पहलवान रविन्द्र ने शुरू की नशे के खिलाफ मुहिम















