तहसील मुख्यालय पर गरजे कलस्यान गुर्जर खाप के युवा

Kairana News
Kairana News: तहसील मुख्यालय पर गरजे कलस्यान गुर्जर खाप के युवा

हरियाणा के एतिहासिक गांव अनंगपुर में मकान तोड़े जाने के निर्णय पर जताया आक्रोश, राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करते हुए कार्यवाही पर रोक लगाए जाने की मांग

  • नारेबाजी करके एसडीएम कैराना को संबोधित ज्ञापन-पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: कलस्यान गुर्जर खाप के युवाओं ने तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एसडीएम कैराना को संबोधित ज्ञापन-पत्र नायब तहसीलदार को सौंपकर दिल्ली बॉर्डर के समीप बसे हरियाणा के ऐतिहासिक गांव अनंगपुर तंवर में मकान तोड़े जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मामले में हस्तक्षेप करके कार्यवाही को रोके जाने की मांग की है। Kairana News

मंगलवार को कैराना क्षेत्र के कलस्यान गुर्जर खाप के युवा भारी संख्या में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद, एसडीएम कैराना को संबोधित ज्ञापन-पत्र नायब तहसीलदार सतीश यादव को सौंपा। बताया कि हरियाणा के जनपद फरीदाबाद में स्थित गांव अनंगपुर तंवर सैंकड़ों वर्षों से दिल्ली बॉर्डर के समीप बसा है। गांव में करीब तीन सौ मकान बने हुए है, जिनमें गुर्जर समाज के लोगो समेत 36 बिरादरी के लोग वास करते है। ये लोग सैंकड़ों वर्षों से यहां बसे हुए है। ज्ञापन-पत्र में बताया कि एक तुगलकी फरमान जारी करके यहां बने मकानों को जबरदस्ती तोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है। Kairana News

इन मकानों को वन विभाग की भूमि पर बने होने की बात कही जा रही है। मकान टूटने के कारण मासूम बच्चे और महिलाएं सड़कों पर आ गए है। अनेकों लोगो को हार्ट अटैक आ चुके है। इससे देशभर में रोष व्याप्त है। ज्ञापन-पत्र में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मामले में हस्तक्षेप करते हुए मकान तोड़े जाने की कार्यवाही पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई है। इस दौरान विलियम प्रधान, सूरज चौहान, बिजेन्द्र शेखूपुरा, सौरव बुच्चाखेड़ी, फारुख मण्डावर, जहांगीर गंदराऊ, रूपेश चौहान, दीपक जगनपुर, सतीश चौहान, अक्षय, मोहित, योगेश, ऋतिक आदि युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Anil Vij in Action: हरियाणा के मंत्री विज ने दिखा दिया अपना गब्बर रूप…इस जिले के 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड