गुरू ब्रह्मानंद के नाम से होगा धेरडू गांव में बन रहे नर्सिंग कॉलेज का नाम

Kaithal News
Kaithal News: सरकार द्वारा नाम परिवर्तन को लेकर जारी किया गया पत्र और दूसरी साइड विधायक सतपाल जांबा द्वारा 7 अप्रैल को लिखा गया पत्र

धेरडू ग्राम पंचायत के आग्रह पर पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से किया था अनुरोध

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले के गांव धेरडू में बन रहे नर्सिंग कॉलेज का नाम अब गुरू ब्रह्मानंद राजकीय नर्सिंग कॉलेज होगा। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इसको लेकर मंजूरी दे दी है। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने इसको लेकर सरकार से अनुरोध किया था। गौरतलब है कि साल 2015 में इस कॉलेज को बनाने की मंजूरी दी गई थी। इस कॉलेज में 100 सीटें लड़कियों के लिए रखी हैं तो 100 सीटें लड़कों के लिए रखी हैं। नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंट्स को नर्सिंग संबंधित पढ़ाई कराई जाएगी, जिसके बाद उनको अस्पतालों में ट्रेनिंग दी जाएगी।

विधायक सतपाल जांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव धेरडू में करीब पांच एकड़ जमीन में नर्सिंग कॉलेज बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है और जल्द ही यहां युवाओं को मेडिकल की शिक्षा मिलेगी। धेरडू ग्राम पंचायत ने उनसे मिलकर कालेज का नाम गुरू ब्रह्मानंद जी के नाम पर रखने की मांग की थी। जिस पर उन्होंने महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अनुरोध किया था। उन्होंने इसको लेकर मंजूरी दे दी है। इसको लेकर ग्राम पंचायत धेरडू और वे स्वयं भी आभारी हैं।

कैथल जिले का पहला राजकीय नर्सिंग कॉलेज होगा | Kaithal News

विधायक ने कहा कि यह जिले का पहला राजकीय नर्सिंग कॉलेज है। इस कालेज के बनने से कैथल जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कियुवाओं के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोल जा रहे हैं। शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। पूंडरी हलके में अनेकों विकास कार्य चल रहे हैं। सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विधानसभा में पहुंचाया है। जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। विकास के मामले में पूंडरी हलके में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Texas Flood Updates: टेक्सास में भीषण बाढ़ के कहर से 109 लोगों की मौत, अनेक लापता