Delhi Police ASI Arrested: दिल्ली पुलिस के एएसआई को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

CBI

Delhi Police ASI Arrested: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 8 जुलाई को दर्ज एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें एक हेड-कॉन्स्टेबल को भी आरोपी बनाया गया है। Delhi News

सीबीआई द्वारा बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपी एएसआई, जो द्वारका उत्तर थाने में पदस्थ था, एक शिकायतकर्ता से धनराशि की मांग कर रहा था। शिकायत के अनुसार, पीड़ित और उसके मित्र को बाजार में सब्जी की दुकान संचालित करने के लिए पुलिस अनुमति चाहिए थी, जिसके एवज में एएसआई और एक हेड-कॉन्स्टेबल ने 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। इसके साथ ही, दोनों ने प्रतिमाह 5,000 से 10,000 रुपये तक की राशि देने की भी बात कही।

एकमुश्त 35,000 रुपये और प्रत्येक व्यक्ति से मासिक 2,000 रुपये की रिश्वत

बातचीत के बाद, आरोपी अधिकारियों ने एकमुश्त 35,000 रुपये और प्रत्येक व्यक्ति से मासिक 2,000 रुपये की रिश्वत पर सहमति जताई। सीबीआई ने शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई करते हुए एएसआई को 35,000 रुपये लेते समय धर दबोचा। फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

यह पहली बार नहीं है जब सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामलों में सख्त कदम उठाया हो। इससे पहले, 5 जुलाई को उत्तर रेलवे, चंदौसी (जनपद संभल, उत्तर प्रदेश) में तैनात सहायक मंडल अभियंता संजीव सक्सेना और ट्रैकमैन आकाश को एक रेलवे ठेकेदार से 34,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। सीबीआई ने इन दोनों को भी जाल बिछाकर गिरफ्तार किया था। इसी प्रकार, 12 जून को शिलांग स्थित एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं डीन को 3.43 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान अधिकारियों को कई संदिग्ध दस्तावेज भी प्राप्त हुए थे। सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध उसकी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। Delhi News

Bharat Bandh Update: आज सभी बैंक बंद रहेंगे? राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान!