Mulder vs Gayle reaction: वियान मुल्डर से खफा हुए क्रिस गेल, बोले- आपने बड़ी गलती कर दी!

Mulder vs Gayle reaction
Mulder vs Gayle reaction: वियान मुल्डर से खफा हुए क्रिस गेल, बोले- आपने बड़ी गलती कर दी!

Brian Lara Test records: नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक अवसर को हाथ से जाने दिया। बुलावायो में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन वे लंच तक नाबाद 367 रन बना चुके थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने पारी घोषित करने का फैसला लिया। उनके इस निर्णय से वह ब्रायन लारा के 400* रनों के ऐतिहासिक टेस्ट रिकॉर्ड (Brian Lara Test records) को तोड़ने से मात्र 34 रन दूर रह गए। Mulder vs Gayle reaction

मुल्डर द्वारा पारी घोषित किए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 626 रन पर समाप्त हुई, और लारा का 20 वर्ष पुराना रिकॉर्ड अब भी सुरक्षित रहा। इस निर्णय पर वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके जीवन में बहुत कम आते हैं, और मुल्डर को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए था।

“अगर मुझे कभी 400 रन बनाने का मौका मिलता, तो मैं उसे ज़रूर भुनाता”

क्रिस गेल ने एक साक्षात्कार में कहा, “अगर मुझे कभी 400 रन बनाने का मौका मिलता, तो मैं उसे ज़रूर भुनाता। आप नहीं जानते कि ऐसा मौका फिर कब मिलेगा। मुल्डर ने यह मौका गंवा दिया। शायद वह घबरा गए या अत्यधिक विनम्र हो गए। इस स्तर पर रिकॉर्ड के लिए जोखिम उठाना पड़ता है, क्योंकि रिकॉर्ड ही आपको लीजेंड बनाते हैं।” गेल ने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में कोई भी रन—चाहे किसी भी टीम के खिलाफ हो—गौरव का विषय होता है। “100 हो या 400, हर रन टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है। मुल्डर को डरना नहीं चाहिए था। वह शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे, और इतिहास रच सकते थे।”

वहीं दूसरी ओर, मुल्डर ने अपने फैसले के पीछे भावनात्मक कारण बताते हुए कहा: “ब्रायन लारा का रिकॉर्ड मेरे लिए बेहद सम्माननीय है। उन्होंने इसे इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। मैं चाहता हूं कि यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर बना रहे। वह एक महान खिलाड़ी हैं और इस रिकॉर्ड के वे वास्तविक हकदार हैं।” हालांकि खेल विशेषज्ञों का मानना है कि मुल्डर का निर्णय भले ही खेल भावना से प्रेरित हो, लेकिन ऐसे अवसर क्रिकेट इतिहास में बहुत दुर्लभ होते हैं। Mulder vs Gayle reaction

Shubman Gill Test Ranking: शुभमन गिल ने लगाईं करियर की सर्वश्रेष्ठ छलांग! ये बल्लेबाज बने नए नंबर-1 …