
मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। UP Rain Alert: मुजफ्फरनगर में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। आसमान में काले बादलों का डेरा छा गया और कुछ ही देर में झमाझम बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। तेज हवाएं चलते ही कई जगहों पर पेड़ हिलते नजर आए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।
बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सड़कें पानी से भरने लगी हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ घंटों में और बारिश हो सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलें और बिजली के खंभों तथा पेड़ों से दूर रहें।
यूपी में बारिश और बिजली का खतरा, कई जिलों में अलर्ट जारी | UP Rain Alert
उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून का असर जारी है लेकिन इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जबकि कुछ जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में यूपी में तेज बारिश और वज्रपात का खतरा बना रहेगा।
आज कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में भी कई स्थानों पर बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही कुछ जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट | UP Rain Alert
भारी बारिश का येलो अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर
बिजली गिरने का खतरा: प्रयागराज, मिजार्पुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, चित्रकूट, कौशाम्बी, इटावा, सहारनपुर, झांसी, ललितपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल, जालौन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, हमीरपुर बारिश से तापमान में गिरावट बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा बारिश मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में हुई। इसके अलावा बरेली, ललितपुर, मऊरानीपुर, रामपुर, मैनपुरी और लखीमपुर खीरी में भी झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। वही मुजफ्फरनगर में आज हल्की धूप के साथ-साथ बादल भी छाए हुए हैं मौसम ठंडा है। UP Rain Alert
यह भी पढ़ें:– Haryana BJP: हरियाणा भाजपा ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों की सूची की घोषित