समिति के उप-सभापति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीएम शामली समेत सहकारिता विभाग के विभिन्न अधिकारियों को भेजा शिकायती-पत्र
- यूरिया खाद के प्रति बैग पर किसानों से 350 रुपये वसूलने का आरोप
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: इस्सापुर खुरगान समिति के उप-सभापति ने सचिव व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के आरोप लगाए है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीएम शामली अरविन्द चौहान समेत सहकारिता विभाग के विभिन्न अधिकारियों को शिकायती-पत्र भेजकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
क्षेत्र के गांव मलकपुर में स्थित बहुद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी सहकारी समिति लिमिटेड(बी-पैक्स) इस्सापुर खुरगान के उप-सभापति तसव्वर अली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीएम शामली अरविंद चौहान को शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि समिति में तैनात प्रबंध निदेशक व कर्मचारियों द्वारा आपस में सांठगांठ कर बहुत बड़े स्तर पर धांधलेबाजी करके किसानों का शोषण किया जा रहा है। आरोप है कि सचिव द्वारा खाते बदलवाने की एवज में किसानों से दो प्रतिशत की अवैध वसूली की गई। क्षेत्र का किसान यूरिया खाद की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में सचिव किसानों से 350 प्रति बैग वसूल रहा है। Kairana News
प्रस्ताव आदि के कार्य सचिव द्वारा बोर्ड बैठक के बगैर व समिति के सदस्यों को सूचित किये बिना ही अवैध रूप से कर लिए जाते है। किसानों को ऋण स्वीकृति के लिए दो से तीन हजार रुपये तक खर्च करना पड़ता है, क्योंकि सचिव ने इस कार्य के लिए अपने वकील नियुक्त कर रखे है। ये वकील किसानों से पैसा लेकर गुप्त रूप से सचिव व कर्मचारियों तक पहुंचा देते है। पत्र में मामले की जांच कराकर आरोपी सचिव व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाये जाने की मांग की गई है। शिकायती-पत्र सहकारिता विभाग के विभिन्न अधिकारियों को भेजा गया है। वहीं, समिति सचिव ने आरोपो को निराधार व बेबुनियाद बताया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: जांच में मिली गड़बड़ियां, इन अधिकारियों पर गिर सकती है गाज! विज गुस्से में…