बुलन्दशहर में पुलिस को बड़ी सफलता

Bulandshahr News
Bulandshahr News: बुलन्दशहर में पुलिस को बड़ी सफलता

कुचेसर साँई मन्दिर के पास से 10 मुकदमों का आरोपी 1200 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: बुलन्दशहर पुलिस ने अपराध नियन्त्रण अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही की है। बीबीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 9 जुलाई 2025 को चैकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कपिल पुत्र मोमराज के रूप में हुई है। वह ग्राम नंगला उग्रसैन का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 1200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

आरोपी को कुचेसर सांँई मन्दिर के पास से पकड़ा गया। कपिल के खिलाफ पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। इस मामले में थाना बीबीनगर में मुकदमा संख्या 134/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में केस दर्ज किया गया है। Bulandshahr News

गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संजेश कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील दीक्षित, प्रमोद कुमार, हैड कॉस्टेबल जिन्दल सिंह और कॉस्टेबल निखिल तेवतिया की टीम शामिल रही। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– खुरगान समिति के सचिव व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप