भूख हड़ताल में बदला सभासदों का धरना-प्रदर्शन

Kairana News
Kairana News: भूख हड़ताल में बदला सभासदों का धरना-प्रदर्शन

विगत पांच दिनों से नपा चेयरमैन के खिलाफ धरने पर बैठे है कई सभासद

:-धरनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार, धरने पर बैठे सभासदों को मनाने का किया प्रयास

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नपा चेयरमैन के खिलाफ नगरपालिका प्रांगण में चल रहा सभासदों का धरना छठे दिन भूख हड़ताल में बदल गया। धरने पर बैठे पांच सभासदों ने मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, नायब तहसीलदार ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे सभासदों के साथ में वार्ता की, लेकिन बातचीत सफल नही हो सकी। Kairana News

विगत शुक्रवार से नगरपालिका परिषद के कुछ सभासद पालिका प्रांगण में धरने पर बैठे है। धरनारत सभासदों ने पालिका चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी पर तानाशाही व निरंकुशता समेत अनेकों संगीन आरोप लगाए है। वहीं, बुधवार को छठे दिन सभासदों का धरना भूख हड़ताल में परिवर्तित हो गया। सभासदों ने एक दिन पूर्व ही भूख हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। धरने पर बैठे सभासद शाहिद हसन, उम्मेद राणा, राजपाल सिंह, फिरोज खान व राशिद बागवान ने मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, दोपहर के समय नायब तहसीलदार सतीश यादव धरनास्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने धरनारत सभासदों की समस्या जानी। Kairana News

नायब तहसीलदार ने धरनारत सभासदों को मनाने की कोशिश की, लेकिन सभासद नपा चेयरमैन को धरनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। इसके पश्चात, नायब तहसीलदार चेयरमैन से बात करने का आश्वासन देकर चले गए। भाकियू नेता एवं ग्राम भूरा निवासी अब्बास प्रमुख ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर सभासदों को अपना समर्थन दिया है। इस अवसर पर तौसीफ चौधरी, फुरकान अली, साजिद अली, राशिद बागबान, उम्मेद राणा, शाहिद हसन, राजपाल सिंह, फिरोज खान, सालिम चौधरी, बलवान सिंह, हारुण कुरैशी, बासिद राणा, राशिद उर्फ पोती आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– नगर निगम गुरुग्राम ने शुरू की घर-घर कचरा उठाने की सेवा