Ghevar News: घेवर में शिकायत मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दुकान पर की छापेमारी

Pundri News
Pundri News: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी दुकान पर जांच करते हुए, फफूंद लगा हुआ घेवर दिखाते हुए शिकायतकर्ता

पूण्डरी (सच कहूँ न्यूज)। Pundri News: पुंडरी को फिरनी व घेवर का गढ़ कहा जाता है। लेकिन मिलावट के जमाने में सब कुछ मिलावटी हो गया है। इसी के चलते खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मिली एक शिकायत पर एक दुकान में छापेमारी की और तीन प्रोडक्ट के सैंपल भी लिए। खाद्य विभाग की रेड के बाद पुंडरी में फिरनी बनाने वालो में हड़कंप का माहौल है। विभाग ने साफ़ कहा है की अगर कोई भी अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। Pundri News

गांव बरसाना के चेयर पर्सन प्रतिनिधि राजेश कुमार ने की थी। राजेश ने बताया की हमे कहीं रिश्तेदारी में ले जाने के किए घेवर लेना था जैसे ही हमने घेवर लिया उसके बाद उसे देखा तो उसमे फफूँद और स्मैल थी जिसको मैं वापस लेकर आया तो व्यास स्वीट्स ने सामने से मना कर दिया और अभ्रद्रता की। जिसके बाद पूरा मामला फ़ूड एंड स्प्लाई डिपार्टमेंट के पास भेजा गया। राजेश ने घेबर की फोटो भी दिखाई जिसमे साफ़ दिखाइए दे रहा है की घेवर में फफूंद लगा हुआ है

प्रोडक्ट्स के सैंपल लिए गए: अधिकारी

कैथल खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी डॉक्टर चहल ने बताया कि विभाग के पास शिकायत की गई है । डॉक्टर चहल ने बताया कि यहां से तीन अलग अलग प्रोडक्ट्स के सैंपल लिए गए है जिनकी जांच की जाएगी जांच के दौरान दुकान पर कई खामियां पाई गई जैसे वर्कर्स के पास न तो कैप थी ना ग्लब्स थे । जिसको लेकर भी नोटिस जारी किया जाएगा

व्यास स्वीट्स की तरफ़ से कहना है की राजेश घेवर को दो दिन बाद लेकर आया क्योंकि डिब्बे पर हमने लिखा हुआ है की ये दो दिन तक वैलीडिट वाला घेवर है। Pundri News

यह भी पढ़ें:– नगर निगम गुरुग्राम ने शुरू की घर-घर कचरा उठाने की सेवा