कानून व्यवस्था बनाने के साथ समाज के सजग प्रहरी बनें: जे. रविंद्र गौड़

Ghaziabad
Ghaziabad कानून व्यवस्था बनाने के साथ समाज के सजग प्रहरी बनें: जे. रविंद्र गौड़

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा आज क्रिएट युनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने की। उन्होंने प्रशिक्षुओं को अच्छी पुलिसिंग के साथ अपने कर्तव्यों का पालन उत्कृष्टता के साथ करने का मूल मंत्र दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,आलोक प्रियदर्शी, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, पुलिस आयुक्त नगर धवल जायसवाल, पुलिस आयुक्त ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी,पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल आनंद कुमार और इंस्पेक्शन यूनिट व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षु आरक्षियों को पुलिसिंग के मूल्यों से परिचित कराना, सेवा-भाव को बढ़ावा देना, बदलती परिस्थितियों में मानसिक रूप से तैयार करना तथा अनुशासन और नैतिकता पर विशेष बल देना था। संवाद के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (इंस्पेक्शन यूनिट) द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित दिशा-निर्देशों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा किया गया। इसके साथ ही कमिश्नरेट गाजियाबाद की कार्यप्रणाली पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया, जिससे आरक्षियों को विभाग की कार्य संस्कृति से रूबरू कराया गया।

गाजियाद पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रशिक्षु आरक्षियों को पुलिस सेवा को केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित न रखते हुए संवेदनशील और समाजोन्मुख प्रहरी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “अनुशासन, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी, यही वह तीन स्तंभ हैं जिन पर एक उत्कृष्ट पुलिसकर्मी की नींव रखी जाती है।” पुलिस आयुक्त गौड़ का यह संवाद कार्यक्रम न केवल प्रशिक्षु आरक्षियों के मनोबल को ऊंचा करने वाला साबित हुआ, बल्कि उनके भीतर सेवा में उत्कृष्टता के बीज भी बो गया।