संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुणाय में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित भंडारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालु, श्रावण मास के कार्यक्रम भी हुए शुरू
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Guru Purnima: संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुणाय में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी व संगमेश्वर मंदिर के सचिव महंत विश्वनाथ गिरी के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में गुजरात से दिगंबर आशु गिरी, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, पूर्व विधायक दिल्लू राम सहित हजारों श्रद्धालु गुरु पूजन के लिए पहुंचे। इसके साथ ही मंदिर में श्रावण मास का आगाज भी धूमधाम से शुरू हुआ। Pehowa News
महंत विश्वनाथ गिरी ने कहा कि गुरु ही जीवन में अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती। गुरु का सम्मान करने वाला कभी जीवन में विफल नहीं होता। इसलिए गुरु का स्थान सबसे ऊपर होना चाहिए। इस अवसर पर बृज मल्होत्रा परिवार की तरफ से गुरु पूर्णिमा का भंडारा दिया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं और संत महात्माओं ने प्रसाद ग्रहण किया। थानापति महंत धीरज पुरी व सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि श्रावण के दौरान सुबह चार बजे आरती, उसके बाद एक घंटा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए समय रखा जाएगा, 5 बजे बेलपत्र पूजा शुरू होगी। 9 से साढ़े 11 तक पार्थिव पूजन होगा। Pehowa News
शाम को 5 से 9 बजे तक श्रृंगार दर्शन होंगे। श्रावण मास शिवार्चन महोत्सव एवं अखंड रुद्राभिषेक भी होगा। 21 जुलाई को जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी मंदिर की ओर से करवाई जाएगी। हर सोमवार को रात्रि 9 बजे से 10:30 बजे तक भस्माभिषेक होगा। जबकि प्रतिदिन सुबह 9 से 11:30 बजे तक पार्थेश्वर शिवलिंग विसर्जन पूजा होगी। सेवा दल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि 22 जुलाई को कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु जल चढ़ाएंगे। 8 अगस्त को श्रावण समाप्ति का भंडारा होगा। Pehowa News
यह भी पढ़ें:– UP Expressway: यूपी में इन जिलों के 50 गांवों से होकर निकलेगा ये एक्सप्रसवे