तलाश के दौरान एक को पकड़ा, दूसरा बाइक सहित हुआ फरार
हनुमानगढ़। पुरानी बाइक खरीदने के बहाने पर शोरूम पर आए तीन जनों में से दो व्यक्ति ट्राई लेने के बहाने बाइक ले गए और वापस नहीं लौटे। इन्हें कॉल की तो मोबाइल नम्बर बंद थे। कम्पनी कर्मचारियों ने तलाश की तो दोनों एक पेट्रोल पम्प पर मिल गए। कम्पनी कर्मचारियों ने इनमें से एक जने को तो मौके पर पकड़ लिया जबकि दूसरा बाइक सहित भागने में कामयाब हो गया। इस संबंध में शोरूम के मैकेनिक की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार लवप्रीत सिंह (24) पुत्र जगतार सिंह निवासी वार्ड 43, संस्कृत स्कूल के पास, सुरेशिया, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह टाउन स्थित टीवीएस मोटर्स श्री गोविन्द में मैकेनिक का कार्य करता है। हिमांशु सोनी पुत्र रमेश कुमार सोनी निवासी वार्ड 25, सिंधी मोहल्ला, टाउन की ओर से टीवीएस बाइक नम्बर आरजे 49 एसएफ 6062 बेचान के लिए उनके शोरूम गोविन्द टीवीएस में दिया हुआ था। उक्त बाइक रविन्द्र कुमार पुत्र दयाराम भारी निवासी नोहर के नाम से दर्ज है। एक जुलाई को विजय पुत्र मक्खन निवासी वार्ड 47, सोरगर मोहल्ला, टाउन व गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी वार्ड चार, श्रीगंगानगर आए। इनके साथ में एक अज्ञात व्यक्ति था। यह तीनों शोरूम पर पुरानी बाइक खरीदने के लिए आए।
विजय व उसके साथ आया अज्ञात व्यक्ति ट्राई लेने के लिए अपाचेे बाइक लेकर गए जबकि गुरप्रीत सिंह कम्पनी में बैठा रहा। विजय व उसके साथ वाला व्यक्ति काफी देर तक बाइक लेकर नहीं लौटे तो उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल की लेकिन नम्बर बंद आया। इसके बाद कम्पनी कर्मचारियों ने तलाश की तो विजय, जंक्शन स्थित कुमार पेट्रोल पम्प पर पकड़ा गया जबकि दूसरा अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर फरार हो गया। लवप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि विजय व अज्ञात व्यक्ति ने षड्यंत्रपूर्वक वाहन खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने विजय, गुरप्रीत व एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसवन्त सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Fraud Alert: स्टॉक मार्किट में रुपए लगाने पर अच्छी कमाई का झांसा देकर ऐंठे लाखों रुपए