हनुमानगढ़। एक महिला ने टाउन पुलिस थाना में अपने पति के खिलाफ मारपीट कर चोट पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार चारू सिंगल (32) पत्नी कमल अग्रवाल निवासी वार्ड 29, टाउन ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि मंगलवार कर रात्रि करीब दस बजे वह घर पर थी। तभी उसके पति ने पैर दबाने का कहा। वह अपने पति के पैर दबाने लगी तो उन्होंने कहा कि जोर से पैर दबाओ। इतना कहते ही उसके पति ने उसके लात मारी। मुंह सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर प्रेस (इस्त्री) से वार कर चोटें मारी। ज्यादा चोट लगने पर वह अस्पताल गई व इलाज करवावाया। इलाज करवाने के बाद वह अपने घर पड़ोसी सुरेन्द्र पुत्र धर्मचन्द अग्रवाल के घर रही। अगले दिन उसने कॉल कर अपने पिता को बुलाया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर उसके पति के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राजवीर सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Fraud Alert: स्टॉक मार्किट में रुपए लगाने पर अच्छी कमाई का झांसा देकर ऐंठे लाखों रुपए