जींद के नरवाना में स्वछता अभियान फेल, नरवाना में जगह जगह लगे कूढ़े के ढेर

Jind News
Jind News: जींद के नरवाना में स्वछता अभियान फेल, नरवाना में जगह जगह लगे कूढ़े के ढेर

बिमारी फैलने का भय, नगर परिषद मौन

  • जनता ने प्रशासन के खिलाफ की नारे बाजी

जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind News: जींद के नरवाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान नरवाना में फेल साबित हो रहा है। नरवाना में जगह जगह कूढ़े के ढ़ेर लगने के कारण बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। लेकिन नरवाना नगर परिषद जगह न होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेता है।

नरवाना के वीआईपी एरिया हुड्डा ग्राउंड, मॉडल टाउन, धर्मसिंह कलोनी, एलआईसी रोड पर सड़को पर कूड़ा डालने को लेकर नरवाना वेलफ़ेयर मंच का गुस्सा फूट पड़ा और नगर परिषद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा दिए और चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई अभियान नही चलाया गया तो बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। Jind News

नरवाना वेलफ़ेयर मंच के प्रधान सरदार हरचरण सिंह ने कहा कि वीआईपी एरिया हुड्डा ग्राउंड में नगर परिषद द्वारा कूढ़े के ढेर लगा कर कूड़े का डंपिंग पॉइंट बना दिया , नगर परिषद को बार बार गुहार लगा चुके है लेकिन विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया है। Jind News

ओम दत्त शर्मा ने कहा कि नरवाना को समस्याओं का शहर कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी, नरवाना में कूड़े के ढेर लगे होने के कारण बीमारी फैलने का भय बना हुआ है । नरवाना में खुल्ले सीवर के ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे है । आवारा पशु गन्दगी में मुँह मारते रहते है लेकिन प्रशासन के सिर पर जु तक नही रेंगती।

खाद्यय आपूर्ति विभाग से रिटार्यड सतीश सेतिया ने कहा कि नरवाना को समस्याओं का शहर कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी, कूढ़े के ढेर जनता ने नही बनाए ये नरवाना नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कूढ़े के डंपिग पॉइंट बना दिये गए है । नगर परिषद द्वारा कूढ़े डालने का टैक्स तो लिया जाता है लेकिन कूड़ा उठाया नही जाता । नगर परिषद के लिए शर्मनाक बात है कूढ़े को उठाने की बजाए डाले तो न। Jind News

नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर सुदीप ने कहा कि कूढ़े डालने के लिए शहर में जगह न होने के कारण डंपिग पॉइंट बनाये है जल्द ही टेंडर लगा दिए जाएंगे व समस्या का हल कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– Govt Job Alert: बेरोजगारों के लिए आई अच्छी खबर, निकली है नौकरी, हजार से लेकर लाखों का वेतन, फिर ना कहना कि बताया नहीं….