बिजली चोरी के आरोपियों को तामील कराए जुर्माना नोटिस

Kairana News
Kairana News: बिजली चोरी के आरोपियों को तामील कराए जुर्माना नोटिस

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विजिलेंस टीम ने कैराना पहुंचकर बिजली चोरी के आरोपियों को जुर्माना नोटिस तामील कराए है। टीम ने आरोपियों को निर्धारित समयावधि के भीतर जुर्माना राशि जमा कराने को कहा है।

गुरुवार को विजिलेंस विभाग की टीम एसआई अमित गोस्वामी के नेतृत्व में कैराना पहुंची। जहां पर उन्होंने विगत दिनों कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई बिजली चोरी के आरोपियों को नोटिस तामील कराए। टीम ने कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी इकबाल, नसीम, फुरकान, अरशद, आबिद व नवाब समेत कुल 12 आरोपियों को नोटिस दिए है। साथ ही, निर्धारित समयावधि के भीतर विद्युत विभाग के सम्बंधित कार्यालय पर पहुंचकर जुर्माना राशि अदा करने को कहा है। विभाग की कार्यवाही से बिजली चोरी के आरोपियों में हड़कंप मचा है। टीम में कांस्टेबल मनोज कुमार व अमित कुमार तथा लाइनमैन रिजवान व जावेद शामिल रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सच कहूँ के विजेता पाठकों को वितरित किये गए उपहार