Kanwar Yatra 2025: नोएडा। आगामी कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 11 जुलाई से शहर में यातायात प्रतिबंध और मार्ग डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। यह व्यवस्था 11 जुलाई की रात 10 बजे से 25 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री नोएडा से होकर गाजियाबाद के रास्ते बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद और अन्य जिलों की ओर बढ़ेंगे। Kanwar Yatra News
कांवड़ यात्री प्रायः मयूर विहार से नोएडा में प्रवेश करेंगे और कालिंदी कुंज के रास्ते बाहर निकलेंगे। यात्रा के दौरान वे शनि मंदिर और ओखला पक्षी विहार से गुजरते हुए नोएडा में लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने यात्रा को सुरक्षित व सुव्यवस्थित बनाने हेतु विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक की है। इसमें बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नोएडा प्राधिकरण, डीजे संचालक, आयोजनकर्ता आदि शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि मार्ग की सफाई और मरम्मत के निर्देश संबंधित विभागों को दिए जा चुके हैं।
वाहन चालकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश | Kanwar Yatra News
नोएडा के पुलिस उपायुक्त (यातायात) लाखन सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा की ओर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़े जाएंगे। इसके अतिरिक्त, मालवाहक वाहनों की शहर की मुख्य सड़कों जैसे डीएनडी फ्लाईवे, एलिवेटेड रोड और कालिंदी कुंज मार्ग पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। चिल्ला रेड लाइट से शनि मंदिर होते हुए ओखला पक्षी विहार तक के मार्ग पर सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि मार्ग पर एक लेन को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा जबकि दूसरी लेन विशेष रूप से कांवड़ियों के आवागमन के लिए आरक्षित रहेगी। साथ ही, दिल्ली, उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले प्रमुख राजमार्गों पर भी विशेष ट्रैफिक व्यवस्थाएं लागू रहेंगी ताकि यातायात सुचारू बना रहे।
11 से 25 जुलाई तक लागू मुख्य मार्ग परिवर्तन | Kanwar Yatra News
- दिल्ली से गाजियाबाद/हापुड़/मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से भेजे जाएंगे।
- आनंद विहार बॉर्डर से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ या मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे अथवा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से भेजे जाएंगे।
- कालिंदी कुंज से गुजरने वाले मालवाहक वाहनों को भी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ा जाएगा।