
Balochistan passengers Murders: क्वेटा। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक मर्मांतक घटना सामने आई है, जिसमें 9 निर्दोष यात्रियों की हत्या कर दी गई। यह घटना झोब और लोरालाई जिलों की सीमा पर स्थित सुर-दकई क्षेत्र में हुई, जहाँ कुछ हथियारबंद हमलावरों ने दो बसों को जबरन रोककर यात्रियों का अपहरण कर लिया और बाद में उनमें से 9 लोगों को गोली मार दी। Balochistan News
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये बसें पंजाब प्रांत की ओर जा रही थीं। एन-70 राजमार्ग के समीप, सुर-दकई नामक स्थान पर हथियारबंद लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दी और बसों को रोका। उन्होंने कुछ यात्रियों की पहचान करने के बाद दो बसों से कुल 9 लोगों को जबरन उतार लिया और बाकी यात्रियों को जाने दिया।
यात्री की गवाही में डरावना मंजर
एक चश्मदीद यात्री ने बताया, “हमारी बस से 7 और दूसरी बस से 2 लोगों को उतारा गया था। जब हम आगे बढ़ रहे थे, तो पीछे से गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। हमें नहीं पता था कि उन लोगों के साथ क्या हुआ।” बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने पुष्टि की कि यह अपहरण गुरुवार शाम को हुआ था। वहीं, झोब के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने बताया कि अपहृत यात्रियों के शव पहाड़ी क्षेत्र में बरामद किए गए हैं, जिन पर गोलियों के निशान पाए गए हैं। मृतकों के शवों को पंजाब प्रांत में उनके पैतृक स्थानों पर भेजने के लिए राखनी स्थान पर लाया जा रहा है। इस क्रूर हत्याकांड की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है। घटनास्थल की जांच की जा रही है और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। Balochistan News