Welfare Work: बिहार के डेरा श्रद्धालुओं ने किये ये मानवता भलाई कार्य

Bihar News
Bihar News: बिहार के डेरा श्रद्धालुओं ने किये ये मानवता भलाई कार्य

मधेपुरा/बिहार (सच कहूँ न्यूज़)। Bihar News: डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर दिन कोई न कोई मानवता भलाई कार्य करती है। इसी क्रम में गांव भलुआही जिला मधेपुरा के प्रेमी राधाकांत इन्सां (85 मेम्बर), उनके भाई तारकेश इन्सां और पप्पू इन्सां तीनों भाई मिलकर अपनी माता जी सचखंड वासी दुखनी इन्सां के देहांत पर उनके पल को यादगार बनाने के लिए संत डा गुरमीत राम सिंह जी द्वारा चलाये गये मानवता भलाई के 168 कार्य में से 46 वें कार्य पक्षियों का पालन पोषण के तहत पक्षियों को पानी पीने के लिए बर्तन बांटे। Bihar News

यह भी पढ़ें:– IMD Weather Alert Delhi: दिल्ली-एनसीआर में तेज़ बारिश की आईएमडी ने दी चेतावनी, अलर्ट जारी