Udaipur Files: बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित ‘उदयपुर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी

Udaipur Files
Udaipur Files: बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित 'उदयपुर फाइल्स' के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी

‘Udaipur Files’ producer gets death threat: नई दिल्ली। राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्या प्रकरण पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी को शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी प्राप्त हुई। जैसे ही इसकी जानकारी मिली, निर्माता अमित जानी एवं निर्देशक भारत एस. श्रीनेत ने पंजाब के मोहाली स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में जाकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। Udaipur Files

इसी बीच, फिल्म की प्रस्तावित प्रदर्शनी को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई हुई। अदालत ने फिलहाल फिल्म के प्रदर्शन पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि जब तक केंद्र सरकार इस विषय में अंतिम निर्णय नहीं लेती, तब तक फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। अदालत ने याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद को सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की धारा-6 के अंतर्गत केंद्र सरकार के समक्ष अपनी आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए दो दिन का समय प्रदान किया है। साथ ही, केंद्र सरकार को निर्देश दिया गया है कि यदि शिकायत प्राप्त होती है, तो वह एक सप्ताह के भीतर निर्णय ले।

नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी

यह फिल्म 28 जून 2022 को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या की घटना पर आधारित है। उन पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। इसके पश्चात् दो हमलावरों ने उनकी दुकान में घुसकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी थी। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे इंटरनेट पर साझा कर दिया था, जिससे देशभर में रोष फैल गया था।

फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इसे 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाना था। हालांकि, जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा दायर याचिका में यह आशंका जताई गई कि फिल्म की विषयवस्तु से साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को प्रमाणित करने से पूर्व कुछ दृश्य हटाने के निर्देश भी दिए थे। फिल्म के निर्माता का कहना है कि यह फिल्म किसी समुदाय के विरोध में नहीं, बल्कि उग्रवाद और आतंकवाद की मानसिकता के विरुद्ध है। इस विवाद के बीच कन्हैया लाल के परिजनों ने फिल्म के निर्माण और विषयवस्तु का समर्थन किया है। Udaipur Files

Canada: ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी ने भी किया ये बड़ा ऐलान!