Road Accident: भांजे की चोट का पता लेकर लौट रहे थे दम्पति, बाइक के सामने कुत्ता आने से फिसली बाइक, विवाहिता की मौत

Kaithal News
Kaithal News: मृतक मीना का फाइल फोटो. शव के पोस्टमार्टम का इन्ताज करते मृतका के परिजन

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal Road Accident: गुरूवार रात करीब 8 बजे कुत्ते से टकराकर एक बाइक फिसल गई। बाइक फिसलते ही बाइक पर सवार दम्पति और उनके बच्चे सड़क पर गिर गये। इस हादसे में विवाहिता की मौत हो गयी। गनीमत रही कि छोटे बच्चो को कोई गंभीर चोट नहीं आई। Kaithal News

कैथल जिले के गांव सौंगरी निवासी रामजुआरी ने बताया कि डाटा निवासी उसके 19 वर्षीय भांजे को कुछ दिन पहले चोट लग गयी थी जिसका पता लेने के लिए वह अपनी पत्नी मीना (29 वर्ष) और बच्चो के साथ गाँव डाटा गया हुआ था। जब वे लोग वापिस लौट रहे थे तो गाँव मांडी कलां के पास उनकी बाइक के सामने एक कुता आ गया। बाइक का अगला टायर तो निकल गया लेकिन पिछले टायर के नीचे कुत्ता आने के कारण बाइक असंतुलित होकर गिर गयी।

बाइक के गिरते ही उसकी पत्नी मीना का सिर पक्की सड़क पर जा लगा और खून बहने लग गया। हादसे के कुछ देर बाद ही मीना ने दम तोड़ दिया। मृतक मीना के शव का जिला नागरिक अस्पताल कैथल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक मीना की शादी 2020 में सौंगरी निवासी रामजुआरी के साथ हुई थी। उनके एक 3 साल का लड़का और डेढ़ साल की लड़की है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– इंदिरापुरम पुलिस ने किया ‘चादर गैंग’ का पर्दाफाश