Delhi building collapse: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता मजदूर कॉलोनी में शनिवार की सुबह एक चार मंजिला भवन अचानक गिर गया। यह घटना लगभग प्रातः 7 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गईं। अब तक मलबे से तीन लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि कई अन्य लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। Welcome area accident
स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के अंदर उस समय अनेक व्यक्ति मौजूद थे। अनुमान है कि लगभग दस से बारह लोग अब भी भीतर दबे हो सकते हैं। दमकल विभाग की सात से अधिक गाड़ियाँ मौके पर तैनात हैं, परंतु क्षेत्र की संकरी गलियों और भारी भीड़ के कारण राहत कार्य में बाधाएँ उत्पन्न हो रही हैं। बावजूद इसके, राहतकर्मी लगातार प्रयासरत हैं।
बाहर आकर देखा तो इमारत ज़मीनदोज़ हो चुकी थी
एक प्रत्यक्षदर्शी निवासी ने बताया, “सुबह लगभग 6:45 बजे बिजली चली गई। बाहर आकर देखा तो इमारत ज़मीनदोज़ हो चुकी थी। पुलिस और राहत दल तत्परता से पहुँचे और अब तक तीन लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। दूसरी ओर से जाने का कोई मार्ग नहीं है क्योंकि गलियाँ अत्यंत संकीर्ण हैं।” उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लामा ने बताया कि पुलिस को प्रातः लगभग 7:15 बजे सूचना मिली थी। यह इमारत तीन मंजिला थी और कई लोगों के फंसे होने की सूचना है।
भवन गिरने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, किंतु प्राथमिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि भवन अत्यंत पुराना और जर्जर था। साथ ही, हालिया भारी वर्षा के कारण इसकी संरचना और अधिक कमजोर हो गई थी। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, आसपास स्थित अन्य बहुमंजिला इमारतों का भी सर्वेक्षण प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। Welcome area accident
Air India plane crash: एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा