एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना ने महिला रिक्रूट आरक्षियों को दिया सफलता का मूल मंत्र 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना ने महिला रिक्रूट आरक्षियों को दिया सफलता का मूल मंत्र 

एडिशनल सीपी ने की  41वीं वाहिनी में महिला रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की समीक्षा

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय), कल्पना सक्सेना ने  41वीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षित महिला रिक्रूट आरक्षियों की सुविधाओं का विस्तार पूर्ण निरीक्षण किया। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने बैरक, भोजनालय और क्लास रूम सहित प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसीपी कल्पना सक्सेना ने रिक्रूट महिला आरक्षियों से प्रशिक्षण की कार्यप्रणाली, पुलिसिंग मॉडल (जैसे बीट ड्यूटी, हेल्पलाइन, यूपी‑112, महिला हेल्पडेस्क आदि) तथा जनता के प्रति उनकी भूमिका पर संवाद किया। Ghaziabad News

प्रशिक्षुओं की समस्याओं को सुना गया और सुधारात्मक उपायों की दिशा में निर्देश दिए गए। एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना ने महिला रिक्रूट आरक्षियों को  सफलता का मूल मंत्र भी दिया। इस पहल से महिला रिक्रूट आरक्षियों की कार्यक्षमता में वृद्धि की उम्मीद है और पुलिस विभाग की कार्यकुशलता, संवेदनशीलता व जवाबदेही को मजबूती मिलेगी। यह कदम उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रशिक्षण व आत्मविश्वास निर्माण की प्रमुख नीति का हिस्सा है, जिसमें नए आरक्षियों को बेहतर संसाधन एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए जाते हैं। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– श्रद्धालुओं  को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो: धवल जायसवाल