बठिंडा में टूटा नाला, रातोंरात घरों में घुसा पानी, लोगों में मचा हड़कंप

Bathinda News
Bathinda News: टूटा हुआ नाला और घरों में पानी घुसने के बाद सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाते लोग।

आईटीआई के पास आई नाले में दरार, साईं नगर की गलियों और घरों में भरा पानी

  • प्रशासनिक देरी पर लोगों ने जताया रोष, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की आपात सेवाएं

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: स्थानीय शहर के आईटीआई के पास शुक्रवार तड़के करीब 2:15 बजे अचानक नाला टूट गया, जिससे आसपास के साईं नगर क्षेत्र के घरों में पानी भर गया। लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे, तभी नाले का पानी उनके घरों में घुस आया। इससे अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने कीमती सामान को बचाने में जुट गए। जलभराव की इस आपदा के बीच लोगों ने प्रशासन पर देरी से प्रतिक्रिया देने का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से निरंतर हो रही बारिश के चलते नालों और जल निकासी मार्गों में अत्यधिक जलभराव हो गया था। शुक्रवार सुबह आईटीआई के पास साईं नगर क्षेत्र में नाला टूटने से बड़ी संख्या में घरों और दुकानों में पानी भर गया। स्थानीय निवासियों ने किसी तरह अपनी जान-माल की रक्षा की कोशिश की। नगर पार्षद बलराज सिंह ने बताया कि नाले के टूटने की सूचना प्रशासन को तुरंत दे दी गई थी, लेकिन समय पर कोई सहायता नहीं पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम बलकरण सिंह ने बताया कि मानसून के मौसम में जब खेतों में नहरों का पानी कम उपयोग होता है, तब नालों पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे ऐसे हादसे होते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ हुए नुकसान का उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।

बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट | Bathinda News

जलभराव के कारण इलाके में बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ऊषा गोयल की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को साईं नगर में तैनात किया गया। मेडिकल कर्मियों ने क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया है, ओआरएस के पैकेट बांटे गए हैं और लावार्साइड स्प्रे भी किया गया है। डॉ. गोयल ने बताया कि क्षेत्र में पांच मेडिकल टीमों और 35 स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीमों का गठन कर दिया गया है, जो हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करेंगी।

हरसंभव मदद की जा रही: श्याम लाल जैन

मेयर पदमजीत सिंह महिता के सलाहकार श्याम लाल जैन ने बताया कि उन्हें रात करीब 2:30 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वह तुरंत साईं नगर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेयर शहर से बाहर हैं, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। जैन ने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर पानी में फंसे लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Karnal News: विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा और फुरलक में 1 करोड़ 54 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात