भारतीय पैरालंपिक तीरंदाज हरविंद्र सिंह व पर्वतारोही रीना भाटी बनी कैथल हॉफ मैराथन की ब्रांड एंबेसडर

Kaithal
Kaithal: भारतीय पैरालंपिक तीरंदाज हरविंद्र सिंह व पर्वतारोही रीना भाटी बनी कैथल हॉफ मैराथन की ब्रांड एंबेसडर

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal: भारतीय पैरालंपिक तीरंदाज हरविंद्र सिंह व पर्वतारोही रीना भाटी को 13 जुलाई को सुबह 5 बजे कैथल में आयोजित होने वाली हॉफ मैराथन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं। दोनों ब्रांड एंबेसडर स्वयं इस मैराथन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। मैराथन में जन-जन को नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया जाएगा। Kaithal

भारतीय पैरालंपिक तीरंदाज हरविंद्र सिंह ने भी आमजन का आह्वान किया कि वे इस हॉफ मैराथन में बढ़चढ़ कर भाग लें। यह सिर्फ एक अभियान नहीं, एक सोच है समाज के लिए। पर्वतारोही रीना भाटी ने भी कहा कि हमारी मंजिल पहाड़ों तक ही नहीं, असली मंजिल अपने आपसे लड़ने में है। नशा एक अंधेरा है जो जवानी में ही हमारे सपने का खा जाता है। दौड़ एक ऐसी रोशनी है जो हमें अपने लक्ष्यों तक पहुंचाती है। हॉफ मैराथन में आप सभी आमंत्रित हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें। छोड़ो नशा और चुनो पहाड़ों जैसा ईरादा। Kaithal

यह भी पढ़ें:– Agricultural News: बारिश से हरी मिर्च और सब्जियों का भारी नुकसान