Blood Donation Camp: सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्य निभाएं युवा : डॉ. खुशाल यादव

Hanumangarh News
Blood Donation Camp: सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्य निभाएं युवा : डॉ. खुशाल यादव

जिला स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित, कलक्टर ने भी किया रक्तदान

Blood Donation Camp: हनुमानगढ़। जिला स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को प्रशासन की ओर से टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों व मेडिकल एसोसिएशन, लैब एसोसिएशन सहित जिला अस्पताल के स्टाफ ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के शुभारंभ मौके पर जिला कलक्टर के अलावा भाजपा नेता अमित सहू, गुलाब सिंवर, विकास गुप्ता, नितिन बंसल, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी इत्यादि मौजूद रहे। रक्तदान के बाद जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जिला स्थापना दिवस के मौके पर युवाओं को संदेश दिया कि वे सामाजिक कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जहां तक हो, जरूरतमंद की मदद करें। Hanumangarh News

जो दूसरों के लिए जीते हैं उन्हीं का जीवन धन्य

चाहे वह श्रमदान के रूप में हो या रक्तदान के रूप में। राष्ट्रीय या सामाजिक चेतना का कोई भी कार्यक्रम हो, उसमें अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। अपना सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्य निभाएं। अगर हम अपने से हटकर किसी दूसरे के लिए कुछ करते हैं तो एक बड़े मिशन से जुड़ते हैं। अपने लिए तो सब जीते हैं। जो दूसरों के लिए जीते हैं उन्हीं का जीवन धन्य है। इसी मार्ग पर युवाओं को चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं दो-तीन बार रक्तदान कर चुके हैं। जिला स्थापना दिवस पर रक्तदान कर अच्छा महसूस हो रहा है। भाजपा नेता विकास गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। किसी दूसरे व्यक्ति के काम आना ही मानवता है।

दान किए गए रक्त से हादसे में घायलों व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों की जान बचती है। रक्तदान का यह फायदा भी है कि इससे खुद के शरीर की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। इसलिए युवा समय-समय पर रक्तदान करें। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजविन्द्र कौर ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के अंतराल बाद रक्तदान कर सकता है। इससे जरूरतमंद मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी और ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं रहेगी। Hanumangarh News