
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: हरियाणा वह प्रदेश है, जहां एक दशक पहले सरकारी नौकरियों को लेकर सिफारिश का माहौल था। लेकिन भाजपा शासनकाल में गु्रप डी की 20 हजार के करीब जो नौकरियां लगी है, उसके बाद इस माहौल में काफी बदलाव आया है। अब लोग बगैर पर्ची व खर्ची के सरकारी नौकरी अपनी योग्यता के बल पर प्रदेश के युवा प्राप्त कर रहे है। इस पर्ची व खर्ची के बगैर नौकरी मिलने की बात पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने समय में कहते रहे है। अब नायब सिंह सैनी उसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच पारदर्शिता से नौकरी दिए जाने की बात कह रहे है। इसके पीछे वर्तमान भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री द्वारा 24 हजार युवाओं को बगैर पर्ची-खर्ची नौकरी देने का उदाहरण भी सबके सामने है। Bhiwani News
भिवानी जिला के हालुवास गांव के युवा दीपक व अन्नु शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में गु्रप डी की भर्ती की वेटिंग लिस्ट हालही में निकलने के बाद उन्हे बगैर किसी सिफारिश या धन को खर्च किए नौकरी मिली है। इसके लिए वे पांच से छह: घंटे एग्जाम की तैयारी करते थे। जिसके चलते उनहे यह नौकरी मिल पाई। जिसके लिए वे राज्य सरकार की नौकरियों में पारदर्शिता की नीति को श्रेय देते है। उनका चयन बगैर पर्ची-खर्ची के हुआ है। इससे उनके घर, परिवार व गांव में भी खुशी का माहौल है। अब उनका प्रयास रहेगा कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली सीईटी-2025 के परीक्षा भ्भी देंगे, ताकि वे गु्रप डी से आगे गु्रप सी की नौकरियों में प्रवेश कर पाए। वही भिवानी निवासी अभिभावक पुरूषोत्तम तंवर ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने पारदर्शिता से रोजगार दिया है। जिससे युवाओं का पढ़ाई में रूझान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि जूनियर इंजीनियर, अस्सिटेंड मैनेजर सहित विभिन्न विभागों में युवाओं का चयन बिना पर्ची-बिना खर्ची के हुआ है, जो भर्तियों में पारदर्शिता दशार्ता है।
गौरतलब है कि आगामी 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में सीईटी-2025 परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास 13 लाख 47 हजार के लगभग आवेदन आए है। इस परीक्षा में बेहतर अंक लेने वाले परीक्षार्थियों को प्रदेश के गु्रप सी के विभिनन पदों पर मैरिट के आधार पर तैनाती मिलेगी। इस परीक्षा की तैयारी को लेकर युवा इन दिनों जुटे हुए है। ताकि उन्हे स्थायी रोजगार मिल सकें। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 अगस्त को आएंगे नरवाना, क्षेत्र को मिलेंगी करोड़ों की विकास परियोजनाएं: कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी