मुख्यमंत्री का विपक्ष पर कटाक्ष, कांग्रेस के नेता अपने चश्मे का नंबर चैक करा लें यदि उनको विकास नहीं दिखता

Kaithal
Kaithal मुख्यमंत्री का विपक्ष पर कटाक्ष, कांग्रेस के नेता अपने चश्मे का नंबर चैक करा लें यदि उनको विकास नहीं दिखता

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को यदि प्रदेश में विकास नहीं दिख रहा तो वे अपने चश्मे का नंबर चैक करवा लें। कांग्रेस के नेता अपनी सरकार के समय को याद कर लें जब नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। पिछले लगभग 11 वर्षों में हरियाणा में डबल इंजन की सरकार लगातार हर क्षेत्र का समान रूप से विकास कर रही है और लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को कैथल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में नया आयाम रचा है। आज प्रदेश के 76 लाख परिवारों को 500 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है।

कांग्रेस के समय में वजीर और मुखिया आंखों पर पट्टी बांधकर रखते थे, बुजुर्ग पेंशन मिलने का इंतजार करते थे
नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के समय में तो बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे, फिर भी दो-दो साल तक पेंशन का लाभ नहीं मिलता था। उस समय के वजीर और मुखिया आंखों पर पट्टी बांधकर रखते थे, बुजुर्गों को केवल धक्के खिलाते थे और बुजुर्ग इंतजार करते थे कि उनको पेंशन कब मिलेगी। जबकि हमारी सरकार ने सिस्टम को ठीक किया और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रोएक्टिव मोड में पेंशन का लाभ देकर बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। कांग्रेस के समय जहां केवल 17 लाख बुजुर्गों को ही पेंशन का लाभ मिलता था, वहीं आज 36 लाख लाभार्थियों को 3000 रुपये प्रति माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।

कांग्रेस की घोषणाएं खोदा पहाड़- निकला चूहा वाली कहावत जैसी

नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस अपने समय में बड़ी – बड़ी घोषणाएं करती थी और चुनाव में वायदे करती थी कि गांवों को 24 घंटे बिजली देंगे, लेकिन उनके समय में तो खोदा पहाड़- निकला चूहा वाली कहावत सही साबित हुई और लोगों को बिजली के लंबे-लंबे कट से परेशान होना पड़ता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने म्हारा गांव-जगमग गांव योजना चलाकर 5,877 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

कांग्रेस के डीएनए में किसान हित नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने समय में किसान हित की केवल बयानबाजी करते थे, लेकिन उन्होंने किसान हित में कभी कोई काम नहीं किया। कांग्रेस के डीएनए में ही किसान हित नहीं है। जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार ने किसानों की शत प्रतिशत फसल एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 20 लाख किसानों को 6,563 करोड़ रुपये की राशि 19 किस्तों में दी गई।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में किसानों को फसल खराबे की एवज में केवल 1155 करोड़ रुपए का ही मुआवजा दिया गया था, जबकि हमारी सरकार ने 2014 के बाद से लगभग साढ़े 10 वर्षों में किसानों को 15,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुआवजा दिया है।

बिना पर्ची बिना खर्ची युवाओं को मिल रही नौकरी

कांग्रेस के एक नेता के अटैची लाओ- नौकरी पाओ वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरी मिल रही है। कांग्रेस नेता शायद अपने समय की बात कर रहे हैं। उनके समय में तो कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यहां तक कहा था कि नौकरियों में बंदरबाट है, क्या लाला की दुकान बना रखी है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में किए क्रांतिकारी सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही चिरायु–आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.50 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया गया है। वहीं, 20.66 लाख मरीजों को 2,761 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज मिला है।
उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, जिनमें से 9 कॉलेज वर्तमान सरकार के कार्यकाल में खोले गए हैं और 9 कॉलेज निर्माणाधीन हैं। साथ ही, एमबीबीएस सीटें 700 से बढ़कर 2,185 हुई हैं, जिन्हें आगामी वर्षों में 3,485 तक करने का लक्ष्य है। इसके अलावा, पीजी सीटों की संख्या भी 289 से बढ़कर 861 हुई हैं।