
सिरसा, सुनील वर्मा। नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारियों की लेटलतीफी और अनुपस्थिति की लगातार मिल रही शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने सोमवार सुबह 9:45 बजे कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद चेयरमैन ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जूनियर इंजीनियर (जेई) प्रवीण कुमार, जूनियर इंजीनियर (जेई) रोहित हुड्डा, जूनियर इंजीनियर (जेई) राहुल कुमार और जूनियर इंजीनियर (जेई) शीतल कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इसके अलावा स्टेनो दवेंद्र सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर अशोक कुमार और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा के कर्मचारी संदीप कुमार भी अपनी ड्यूटी पर नहीं मिले। जांच में यह भी सामने आया कि इन कर्मचारियों ने अपनी अनुपस्थिति के संबंध में कोई पूर्व सूचना या अवकाश आवेदन नगर परिषद के रजिस्टर में दर्ज नहीं कराया था। चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) को निर्देश दिए कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद जनता की सेवा के लिए है और कर्मचारियों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस औचक निरीक्षण से कार्यालय में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों में अपनी ड्यूटी के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने की चेतावनी दी गई है। चेयरमैन ने भविष्य में भी ऐसे आकस्मिक निरीक्षण जारी रखने की बात कही ताकि कार्यालय का कामकाज सुचारू रूप से चल सके और जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो।