Rajasthan Crime: कृषि भूमि पर कब्जा करने के मकसद से बहन-भाई के साथ मारपीट

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

जमीन नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

हनुमानगढ़। एक व्यक्ति ने पुत्रों व अपने खेत में काम करने वाले शख्स के साथ मिलकर खेत पड़ोसी महिला की जमीन पर कब्जा करने के मकसद से महिला व उसके भाई के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में बिरी उर्फ वीर कौर (65) पुत्री बन्तासिंह जटसिख निवासी बांगासर तहसील पल्लू ने बताया कि वह आंखों से अंधी है। उसे कुछ दिखाई नहीं देता। उसके नाम से रोही ग्राम बांगासर पटवार हल्का धांधुसर तहसील पल्लू में कृषि भूमि है। उसके खेत पड़ोसी मोहनलाल पुत्र राजाराम जाट निवासी मल्लकासर तहसील पल्लू हैं जबकि कालूराम इसके पास काम करता है। मोहनलाल ने पूर्व में जोर-जबरदस्ती उसकी दो बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है। Hanumangarh News

कुछ दिन पहले मोहनलाल व कालूराम उसके खेत में घुसे। इनके साथ मोहनलाल के दो पुत्र थे। इनके पास लाठी-गण्डासा, कापा थे। इन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे। शोर सुनकर उसका भाई जगसीर सिंह आया तो मोहनलाल, कालूराम व मोहन लाल के दोनों लड़कों ने उसके भाई जगसीर सिंह के पैर पर लाठी से वार किया। इससे चोट लगने से उसके भाई के पैर की हड्डी टूट गई। इसके बाद इन लोगों ने उसके भाई जगसीर सिंह को नीचे गिराकर लातों, मुक्कों से मारपीट की व डण्डे से वार किए। वहीं इन लोगों ने उसके सिर पर लाठी से वार किया। नीचे गिराकर जमीन पर घसीटा। जब वह अपने भाई को बचाने के लिए आई तो उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। उसके भाई ने शोर मचाया तो मोहनलाल व कालूराम वगैरा वहां से भागने लगे।

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध

जाते हुए उसे धमकी दी कि उसे और उसके भाई को जान से मार देंगे। नहीं तो यहां से चली जा, तेरी कोई मदद करने नहीं आएगा। ये जमीन हमारी है, हमें जमीन दे। बिरी उर्फ वीर कौर के अनुसार मोहनलाल वगैरा ने गांव के लोगों को कह रखा है कि उसे व उसके भाई को कोई पानी-रोटी नहीं देगा। इनको बांगासर गांव से निकाला जाए। बिरी उर्फ वीर कौर के अनुसार उसने इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह इन लोगों से बहुत डरी हुई है। इस कारण अपने खेत नहीं जा पा रही। यह लोग उसे कभी भी जान-माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल दुलाराम को सौंपी है। Hanumangarh News