Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर, बूथ कार्यकर्ताओं व प्रजापति समाज को रिझाने का होगा प्रयास

Rahul Gandhi News
Rahul Gandhi News

Rahul Gandhi Raebareli Visit: रायबरेली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद श्री राहुल गांधी आगामी 17 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एकदिवसीय दौरे पर आ सकते हैं। यह दौरा उनके संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद उनका पाँचवां दौरा होगा। इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि श्री गांधी तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका दौरा संगठनात्मक गतिविधियों और कार्यकर्ताओं से संवाद को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है। Rahul Gandhi News

पंकज तिवारी के अनुसार, राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के बाबूगंज में आयोजित होगा, जहाँ वे बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके पश्चात वे रायबरेली नगर में प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। अंतिम कार्यक्रम सताव ब्लॉक क्षेत्र में होगा, जहाँ वे पुनः बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और दौरा यहीं समाप्त होगा।

पार्टी के अनुसार यह दौरा केवल औपचारिक नहीं है, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। पंचायत चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को जमीनी रणनीति और चुनावी दृष्टिकोण का मार्गदर्शन देंगे। कांग्रेस का लक्ष्य है कि पंचायत चुनावों के जरिए भविष्य के विधानसभा चुनावों की नींव अभी से तैयार की जाए।

हालांकि, इस दौरे को लेकर चुनाव प्रचार के कयासों को खारिज करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि “राहुल गांधी किसी चुनाव के कारण नहीं, बल्कि रायबरेली को अपने घर की तरह मानकर आते हैं। यह उनका पारिवारिक क्षेत्र है, जहाँ वे नियमित रूप से आते रहते हैं।” उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर उत्साह है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी पिछली बार 29 अप्रैल को रायबरेली आए थे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था। इस बार वे लगभग ढाई महीने के बाद पुनः अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। Rahul Gandhi News

Delhi Double Murder: दिल्ली में एक अत्यंत दुखद और चौंकाने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया!