हमसे जुड़े

Follow us

13.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More

    Muzaffarnagar objectionable post: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले युवक पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

    Muzaffarnagar News
    Muzaffarnagar objectionable post: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले युवक पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

    Muzaffarnagar objectionable post: मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत मोरना कस्बे के दरियावाला बाग गांव निवासी शहजाद पुत्र फैय्याज के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फेसबुक पर कांवड़ यात्रा और श्रद्धालुओं को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखीं, जिससे धार्मिक सौहार्द को ठेस पहुंचने की आशंका थी। Muzaffarnagar News

    कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग सतर्क है। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस सोशल मीडिया पर भी गहन निगरानी कर रही है। इसी क्रम में, आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहजाद को उसके आवास से हिरासत में ले लिया।

    मुजफ्फरनगर के एसपी (देहात) आदित्य बंसल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से कई आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थीं। इन पोस्ट में महिलाओं के प्रति भी अमर्यादित और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया था।

    फेसबुक गतिविधियों की जांच

    पुलिस ने शहजाद के सोशल मीडिया खातों की गहनता से जांच की, जिसमें कई ऐसी पोस्ट पाई गईं जो सांप्रदायिक तनाव फैलाने की नीयत से साझा की गई थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि “इन पोस्टों के माध्यम से समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश की गई, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” शहजाद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

    मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक एकता और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी साजिश के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई गई है। पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में अशांति फैलाने की कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा। Muzaffarnagar News

    Hit and run case Punjab: विश्वविख्यात मैराथन धावक फौजा सिंह हिट एंड रन मामले में आई बड़ी अपडेट!