गाजियाबाद में लूट करने वाले 3 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ghaziabad
ghaziabad गाजियाबाद में लूट करने वाले 3 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह। राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के
इन्दिरापुरम थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए।यह जानकारी एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 23 लाख रुपये नकद, दो अवैध तमंचे, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का एनसीआर में लूट और चोरी के मामलों में लंबा आपराधिक इतिहास पाया गया है।

रेलवे अंडरपास से शुरू हुआ पीछा, जंगल में चली गोलियां

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन और इन्दिरापुरम थाना पुलिस संयुक्त रूप से इलाके में लूट की वारदातों की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वसुंधरा टी-प्वाइंट के पास रेलवे लाइन अंडरपास की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उस पर सवार तीन युवक पुलिस को चकमा देकर कच्चे रास्ते की ओर भाग निकले।

पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस को जान से मारने की धमकी दी और फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संयम बरतते हुए न्यूनतम बल का प्रयोग किया, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। तीसरे आरोपी को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया।

लूटी गई रकम की पहचान, अंदरूनी जानकारी के आधार पर रैकी कर की थी वारदात

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने 14 जुलाई को कनावनी से हिंडन बैराज जाने वाले पुस्ता रोड पर स्कूटी सवार प्रवेश विश्नोई से बड़ी रकम की लूट की थी। आरोपी मुकुल और नितेश, पीड़ित प्रवेश के ग्रोसरी स्टोर में कर्मचारी थे और उन्हें कैश ले जाने की जानकारी थी। यह लूट सुनियोजित थी और इसमें कई अन्य सहयोगी भी शामिल थे जो पीड़ित की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।

मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास:

1. मुकुल पुत्र नेपाल सिंह*, निवासी भीमनगर, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद (24 वर्ष)

2. सुरेंद्र पुत्र सुक्कन*, निवासी बीटा-2, गौतमबुद्ध नगर (24 वर्ष)

3. आकाश पुत्र राजा, निवासी बीटा-2, गौतमबुद्ध नगर (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।

बताया कि इन तीनों के खिलाफ गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर सहित एनसीआर क्षेत्र में लूट, छिनैती और चोरी के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्तों से बरामदगी:

* 5 लाख रुपये नकद (लूट की रकम)
* 2 अवैध तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस
* 1 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

मुठभेड़ में घायलों का अस्पताल में इलाज, आगे की कार्रवाई जारी

एसीपी इंदिरापुरम के अनुसार घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी को गाजियाबाद पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।