घर लौटते समय हुई वारदात, अज्ञात बदमाश बाइक, मोबाइल व पर्स लूटकर भागे
Robbed: हनुमानगढ़। मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान बंद कर रात्रि को बाइक पर घर लौट रहे युवक के साथ रास्ते में लूटपाट की वारदात हो गई। रास्ते में सड़क किनारे खड़े मिले बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने चलती बाइक पर युवक के किसी वस्तु से वार कर चोट मार गिरा दिया। इसके बाद अज्ञात जने बेहोश हुए युवक की बाइक, मोबाइल फोन व नकदी-दस्तावेजों से भरा पर्स लूटकर फरार हो गए। घायल युवक का राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के पुरुष ए वार्ड में भर्ती छिन्दाराम (30) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी ढाणी पांच एमएमके रोही किकरवाली पीएस संगरिया ने पर्चा बयान में बताया कि वह संगरिया में मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान संचालित करता है। वह 12 जुलाई की रात्रि को करीब 9.20 बजे दुकान बन्द कर घर के लिए बाइक नम्बर आरजे 18-8600 पर रवाना हुआ। नाथवाना गांव से करीब आधा किलोमीटर आगे पहुंचा तो वहां पर साइड में एक बाइक खड़ी थी। उसके पास तीन व्यक्ति खड़े थे। जब वह इनके पास से निकलने लगा तो इन लोगों ने उसके मुंह पर किसी चीज से वार कर चोट मारी। इससे वह बाइक सहित गिर गया।
मुंह पर चोट लगने के कारण खून आने लगा और वह बेहोश हो गया
मुंह पर चोट लगने के कारण खून आने लगा और वह बेहोश हो गया। तब ये लोग उसकी बाइक, पिट्ठू बैग जिसमें टिफिन, खाने-पीने का सामान, दो मोबाइल फोन थे, गले में पहनी चांदी की तबीजी, पर्स जिसमें आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, जनआधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व 4700 रुपए की नकदी थी, छीनकर ले गए। किसी राहगीर ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे संगरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।
संगरिया से उसे हनुमानगढ़ रेफर करने पर हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने युवक के पर्चा बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ छीनाझपटी के आरोप में बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई रोहताश कुमार के सुपुर्द की है। पुलिस अज्ञात बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। Hanumangarh News