ICC Development Awards 2024: दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ष 2024 के डेवलपमेंट अवॉर्ड्स के अंतर्गत सात श्रेणियों में वैश्विक स्तर पर विजेताओं के नाम घोषित किए हैं। इन पुरस्कारों की शुरुआत वर्ष 2002 में हुई थी, जिनका उद्देश्य क्रिकेट के एसोसिएट सदस्य देशों में हो रहे नवाचार और समर्पित प्रयासों को सम्मानित करना है। ICC News
आईसीसी लगातार विश्वभर में क्रिकेट के विस्तार और विकास के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है। इस वर्ष के पुरस्कारों में सात श्रेणियाँ सम्मिलित थीं, जिनमें एक नई श्रेणी “आईसीसी एक्स फेस्टिवल ऑफ द ईयर अवॉर्ड” को जोड़ा गया। इस वर्ष भूटान, इंडोनेशिया, नामीबिया, नेपाल, स्कॉटलैंड, तंजानिया, अमेरिका और वानुअतु जैसे आठ एसोसिएट सदस्य देशों को सम्मानित किया गया है।
प्रमुख विजेता और श्रेणियाँ इस प्रकार हैं | ICC News
- क्रिकेट नामीबिया को “आईसीसी डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर” पुरस्कार मिला। उन्हें यह सम्मान एशबर्टन क्वाटा मिनी-क्रिकेट कार्यक्रम के लिए प्रदान किया गया।
- भूटान क्रिकेट बोर्ड और वानुअतु क्रिकेट संघ को “फीमेल क्रिकेट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर” श्रेणी में संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।
- यूएसए क्रिकेट को “एसोसिएट मेंबर मेंस परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर” से नवाजा गया।
- क्रिकेट स्कॉटलैंड को “एसोसिएट मेंबर विमेंस परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर” का पुरस्कार मिला।
- नेपाल क्रिकेट संघ को “डिजिटल फैन एंगेजमेंट ऑफ द ईयर” के लिए चुना गया।
- पर्सटुआन क्रिकेट इंडोनेशिया को “क्रिकेट फॉर गुड – सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
- तंजानिया क्रिकेट संघ को “आईसीसी एक्स फेस्टिवल ऑफ द ईयर” का खिताब प्रदान किया गया।
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने पुरस्कार समारोह के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “हमें इन पुरस्कारों के माध्यम से क्रिकेट के उन नायकों को सम्मानित करने का अवसर मिला है जो जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मैं सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि आने वाले वर्षों में यह पहल और अधिक ऊंचाइयों को छुएगी।” ICC News