कैराना पुलिस ने शिवभक्तों के लिए आयोजित किया भंडारा

Kairana News
Kairana News: कैराना पुलिस ने शिवभक्तों के लिए आयोजित किया भंडारा

एसपी रामसेवक गौतम ने रिबन काटकर किया भंडारे का शुभारंभ

  • पुलिस अधिकारियों ने शिवभक्त कांवड़ियों को अपने हाथों से वितरित किया प्रसाद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना पुलिस की ओर से यमुना ब्रिज पर शिवभक्त कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसपी शामली रामसेवक गौतम ने रिबन काटकर किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने शिवभक्त कांवड़ियों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। Kairana News

रविवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज पर कैराना पुलिस द्वारा शिवभक्तों कांवड़ियों के लिए आयोजित भंडारे का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात, पुलिस अफसरों ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर अपने गन्तव्यों की ओर जा रहे कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया। वहीं, एसपी ने कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता, शालीनता, निष्ठा एवं विनम्र व्यवहार के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए। Kairana News

उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने हेतु लागू किये गए रुट डायवर्जन प्लान को सख्ती के साथ में पालन करने को कहा है। इस अवसर पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, कैराना क्षेत्राधिकारी श्यामसिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, नगरपालिका ईओ समीर कश्यप आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गमगीन माहौल में हुआ पूर्व सभासद के बेटे के शव का अंतिम संस्कार