विधानसभा अध्यक्ष ने घरौंडा हलके को दी बड़ी सौगातः 20 करोड़ 21 लाख की 5 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Karnal News
Karnal News: विधानसभा अध्यक्ष ने घरौंडा हलके को दी बड़ी सौगातः 20 करोड़ 21 लाख की 5 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

गांव कंबोपुरा में 14 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बने अंडरपास का किया उद्घाटन

  • 2 करोड़ 96 लाख की लागत से गांव पीर बड़ौली से लालुपुरा सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का किया उद्घाटन

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण (Harvinder Kalyan) ने रविवार को घरौंडा हलके में 20 करोड़ 21 लाख 22 हजार की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। लालुपुरा में यमुनाबांध पर त्रिवेणी लगाई। इसके साथ-साथ उन्होंने करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्यायें सुनीं। इस मौके पर उन्होंने लोगों को हलके की तरक्की के लिए मिल-जुलकर कार्य करने, बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने की अपील की। Karnal News

ये किए उद्घाटन व शिलान्यास | Karnal News

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने लालुपुरा में एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत यमुना तटबंध पर त्रिवेणी लगाई। बता दें कि घरौंडा उपमंडल में इस अभियान के तहत अब तक 11 सौ पौधे लगाए जा चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने इसी गांव में पीर बड़ौली से लालुपुरा सड़क के चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन किया। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इस पर 2 करोड़ 96 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

उन्होंने कंबोपुरा में 14 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बने अंडरपास का उद्घाटन भी किया। इसके साथ-साथ राजकीय उच्च विद्यालय में करीब 32 लाख रुपये से बनने वाले तीन कमरों का शिलान्यास, 2 करोड़ की लागत से नगर निगम की ओर से बनाए जाने वाले पार्क का शिलान्यास और सिंचाई व जल संसाधन विभाग की ओर से बजीदा ड्रेन की बुर्जी संख्या 10960 पर 13 लाख 22 हजार रुपये की लागत से बनी पुलिया का उद्घाटन किया।

लालुपुरा ग्रामवासियों की नई मांगों को भी किया जाएगा पूरा

लालुपुरा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि इस गांव के आसपास की सभी सड़कों की कायापलट कर दी गई है। कम्युनिटी सेंटर भी बनाया जा चुका है। गांव की तरफ से दो-तीन नई मांगें आई हैं, उन्हें भी पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को पार्टीबाजी से दूर रहने, बच्चों की पढ़ाई की ओर ध्यान देने, बुराइयों से दूर रखने और उनमें अच्छे संस्कार डालने की अपील की। Karnal News

धर्मशाला के विस्तार की भी योजना बनाएं

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा की प्रजापति धर्मशाला में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उनका पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। समाज की ओर से इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष से धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की गई। इस पर उन्होंने न केवल कार्य को पूरा कराने का आश्वासन दिया बल्कि आगे की योजना बनाने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राजनीति का अर्थ बदला है। अब चौधर नहीं बल्कि इसे सेवा माना जाता है। कर्म के प्रति महाराजा दक्ष की सोच भी ऐसी ही थी। हर व्यक्ति को ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। वे खुद भी पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। अगले पांच सालों में हलके को विकास की नई बुलंदियों पर लेकर जाएंगे।

तरक्की के लिए परिश्रम ही एकमात्र रास्ता | Karnal News

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने करनाल के एक होटल में कोड क्वाशंट(सीक्यू) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि आज स्किल कौशल से ज्यादा बिल्डिंग डेवलपमेंट की जरूरत है। भारत युवा देश है। प्रौद्योगिकी क्षमता का बढ़ा सकती है लेकिन तरक्की के लिए उत्साह व जज्बे के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच भी देश को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की है। सभी को खुद की तरक्की के साथ-साथ देश कैसे आगे बढ़े, इस सोच के साथ कार्य करना होगा।

छोटी-मोटी कमियों को दूर करते हुए आगे बढऩा है। इस मौके पर भगत फूल सिंह महिला विश्ववद्यिालय खानपुर कलां की उप कुलपति सुदेश छिक्करा, आईएएस यश जालुका ने भी विचार रखे। सीक्यू की ओर से अरुण गोयल ने कंपनी के दस साल के सफर पर प्रकाश डालते हुए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की उपयोगिता की जानकारी दी।

लोगों की समस्याएं सुनीं

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए। इसके बाद कंबोपुरा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिखावा कम और काम ज्यादा करते हैं। यह उनकी सोच का ही नतीजा है कि आज घरौंडा में विकास का ग्राफ काफी ऊंचे पहुंच गया है। यहां एनसीसी अकादमी, मेडिकल यूनिवर्सिटी, रिंग रोड का कार्य जारी। भविष्य में यहां नई औद्योगिक इकाईयों के आने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। Karnal News

उन्होंने बताया कि अंडरपास का मामला तीन बार रद्द होने के बाद चौथी बार सिरे चढ़ा। उन्होंने लोगों से स्वच्छता में सहभागिता बढ़ाने की अपील की। युवाओं से अपील की कि वे कार्य कोई भी करें पर समाज के बारे में भी सोचें। उन्होंने राज्य में मेरिट पर नौकरियां देने की बात दोहराई।

रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ बचाव से संबंधित कार्यों पर करीब 13 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। समय-समय पर वे विकास कार्यों का जायजा भी लेते रहे हैं।

मेयर ने की कूडा अलग-अलग करने की अपील

इस मौके पर करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि करनाल को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरा स्थान मिला है, अगली बार पहले स्थान के लिए प्रयास किए जाएंगे। लोगों से गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने और सफाई में सहयोग की अपील की।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, डीएसपी मनोज कुमार, बीडीपीओ सोमवीर, एक्सईएन राजकुमार, एसडीओ वीरेंद्र सिंह, जेई ईसम संधू, नीरज, मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, भाजपा नेता धीरज खरकाली, मंजू खैंची, नरेंद्र, सोमनाथ, पार्षद अमित, सोमनाथ आदि मौजूद रहे। Karnal News

यह भी पढ़ें:– Library: पंजाब निवासियों को नया पुस्तकालय समर्पित