श्रीगंगानगर। प्रथम वर्ष की नवप्रवेशित छात्राओं के लिए शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय, श्री गुरुसर मोडिया में पाँच दिवसीय छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. नवजोत कौर गिल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना ने वातावरण को भक्तिपूर्ण बना दिया। प्राचार्या ने छात्राओं को बताया कि यह संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और आत्मविश्वास का निर्माण स्थल है। समन्वयक मिस गगनदीप ने आत्मविकास, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच पर बल दिया। Sri Ganganagar News
कार्यक्रम को दौरान प्रथम दिवस में कॉलेज के विभिन्न विभागों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं व प्रशासनिक अनुभागों का भ्रमण, द्वितीय दिवस में परीक्षा प्रणाली, ग्रेडिंग, अनुशासन नियमों और पाठ्यक्रम संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी, तृतीय दिवस में छात्र सहायता तंत्र महिला सशक्तिकरण समिति, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, एंटी-रैगिंग सेल तथा मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर जानकारी के साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण, योग और खेलकूद गतिविधियों ने दिन को रोचक बनाया। समापन दिवस पर मिस गगनदीप ने करियर गाइडेंस सत्र का संचालन किया। प्रोफेसर ललिता ने सफलता के सूत्र साझा किए और मिस लाजवंती ने छात्राओं से फीडबैक प्राप्त किया। Sri Ganganagar News