हत्या प्रयास के प्रकरण में सात साल की सजा है दंडित
Prisoner escaped: हनुमानगढ़। गांव पक्कासारणा स्थित खुला बंदी शिविर में हत्या प्रयास के प्रकरण में सात साल की सजा काट रहा सजायाफ्ता कैदी रात्रि को शिविर कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया। सुबह की हाजरी में कैदी उपस्थित नहीं मिला तो उसके फरार होने का पता चला। इस संबंध में खुला बंदी शिविर के प्रहरी की ओर से सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार बंदी खुला शिविर श्री गोसेवा सदन पक्कासारणा के प्रहरी अनिल कुमार (32) पुत्र महेन्द्र कुमार जाट निवासी पंडितांवाली पीएस पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि करौली जिले के कोतवाली पुलिस थाना में गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास से संबंधित प्रकरण में अपर सेशन न्यायाधीश, करौली की ओर से 11 नवंबर 2022 को रिंकू उर्फ अमित (41) पुत्र श्यामस्वरूप महाजन निवासी भुडारा बाजार पीएस कोतवाली जिला करौली को सात वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया गया था।
दंडित कैदी रिंकू उर्फ अमित को केन्द्रीय कारागृह, भरतपुर से स्थानांतरण होने पर 10 मई 2025 से सजा भुगतने के लिए खुला बंदी शिविर श्री गोसेवा सदन, पक्कासारणा में भिजवाया गया था। दंडित कैदी रिंकू उर्फ अमित सोमवार के प्रात:काल हाजरी में उपस्थित नहीं होने पर उसके आवंटित आवास एवं बंदी खुला शिविर के क्षेत्र में तलाश किया गया लेकिन वह नहीं मिला। दंडित कैदी रिंकू उर्फ अमित रविवार रात्रि को किसी समय खुला बंदी शिविर से फरार हो गया। पुलिस ने दंडित कैदी रिंकू उर्फ अमित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News