Narendra Modi Record: प्रधानमंत्री मोदी ने रचा नया रिकॉर्ड, सबसे लंबे कार्यकाल वाले देश के पहले प्रधानमंत्री

Narendra Modi Record
Narendra Modi Prime Minister tenure record: प्रधानमंत्री मोदी ने रचा नया रिकॉर्ड, सबसे लंबे कार्यकाल वाले देश के पहले प्रधानमंत्री

Narendra Modi Prime Minister tenure record: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूर्ण कर लिए हैं, जिससे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निरंतर कार्यकाल (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक 4,077 दिन) को पीछे छोड़ दिया है। यह उपलब्धि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर अब तक के सबसे लंबे लगातार कार्यकाल का प्रतीक है। Narendra Modi Record

हालांकि, इस आंकड़े को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भिन्न मत व्यक्त किया है। उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “आप इसे निरंतरता और विघटन की दृष्टि से न देखें। अगर आप केवल पद की अवधि पर विचार करें, तो नरेंद्र मोदी अब तक लगभग 11 वर्षों से प्रधानमंत्री हैं, जबकि इंदिरा गांधी कुल मिलाकर 17 वर्षों तक इस पद पर रहीं। ऐसे में इंदिरा गांधी का कार्यकाल अब भी अधिक दीर्घकालिक माना जाएगा।”

हिंदी बनाम अंग्रेज़ी पर बहस में भी शामिल हुए रामगोपाल

वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक हालिया कार्यक्रम में अंग्रेज़ी भाषा को आवश्यक बताते हुए दिए गए बयान पर भी रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने कहा था कि “प्रगति के लिए अंग्रेज़ी सीखना अनिवार्य है”, जिस पर रामगोपाल यादव ने असहमति जताते हुए हिंदी की श्रेष्ठता को रेखांकित किया।  उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति की अपनी सोच होती है, लेकिन मेरे अनुसार हिंदी सर्वोत्तम भाषा है। हमने हिंदी में ही शिक्षा प्राप्त की है। आगे चलकर भले ही अंग्रेज़ी भी माध्यम बन गई हो, लेकिन ज्ञान की पहली भाषा हिंदी ही रही है।”

रामगोपाल यादव ने कहा कि हिंदी एक सहज और स्वाभाविक भाषा है, जिसमें व्यक्ति अपने विचारों को स्पष्ट और निर्बाध रूप से अभिव्यक्त कर सकता है। उन्होंने कहा, “कई बार बहुत पढ़े-लिखे लोग भी अंग्रेज़ी में अपने विचारों को व्यक्त करने में हिचकिचाते हैं, जबकि हिंदी में ऐसा नहीं होता। हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसमें व्यक्त करना स्वाभाविक होता है।” Narendra Modi Record

India Vice Presidential Election 2025: भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां तेज़, रिटर्निंग…