Road Accident: बाइक पर ननिहाल जा रहा युवक रास्ते में हुआ हादसे का शिकार, मौत

Hanumangarh News
Sanketik Photo

Road Accident: हनुमानगढ़। बाइक पर सवार होकर ननिहाल जा रहा युवक रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से आई चोटों की वजह से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर भादरा पुलिस थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार रामचंद्र (61) पुत्र केहरसिंह जाट निवासी बिरान हाल चुली बागडियां तहसील आदमपुर जिला हिसार, हरियाणा ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि गुरुवार को उसका बेटा राजेन्द्र (30) बाइक नम्बर आरजे 49 एसई 9837 लेकर भादरा से अपने ननिहाल ग्राम मोठसरा जा रहा था। जब वह रात्रि 10.30 बजे पीर की दरगाह के पास पहुंचा तो सामने से आए ट्रक नम्बर जीजे 9 जेड 9657 को उसके चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाकर बाइक के टक्कर मार दी।

इससे राजेन्द्र के चोट लगी व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। किसी राहगीर ने राजेन्द्र के मोबाइल फोन के जरिए उन्हें इस घटना के बारे में सूचना दी। जब वे आए तो उसके बेटे राजेन्द्र का शव भादरा के सरकारी हॉस्पिटल के मोर्चरी कक्ष में रखा हुआ था। उसके बेटे राजेन्द्र की इस एक्सीडेंट में लगी चोटों की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सहीराम के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News