
UP Highway News: मुज्जफरनगर (राहुल)। भारत के अलग-अलग राज्यों में जो सबसे अधिक काम हो रहा है वो है केन्द्रीय मंत्री गड़करी के महकमे का कार्य जी हां हाईवे। अलग-अलग राज्यों में हाईवे से जोड़ा जा रहा है। वहीं यूपी में भी बहुत तेजी से हाईवे बनाने का काम तेजी से चल रहा है और जो बन गए है उनको चौड़ाकरण का भी प्रस्ताव लाया जा रहा है। इस बीच जानकारी के अनुसार दिल्ली-दून हाईव मेरठ से मुजफ्फरनगर के बीच 6 लेन बनाया जाएगा। इसके अलावा वहलना, मंसूरपुर, बिलासपुर और पीनना बाईपास पर ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।
यूपी के 9 जिलों से गुजरेगा ये नया एक्सप्रेस-वे | UP Highway News
उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनो से लगातार एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा हैं, प्रदेश को कई एक्सप्रेसवे का तोहफा मिल चुका हैं, जबकि कई अन्य जल्द ही आम जनता के लिए खोले जा सकते हैं, और इस लिस्ट में जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे जुड़ने वाला हैं। बता दे कि नए एक्सप्रेसवे का नाम गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे होगा, इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली-गाजियाबाद से न केवल कानपुर की दूरी कम हो जाएगी, बल्कि इससे काफी फायदा भी होगा। गाजियाबाद से कानपुर तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे से 9 जिले जुडेंगे, इसमें गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ, कासगंज, फरुर्खाबाद, कन्नौज, उन्नावन और कानपुर जिला शामिल हैं। वही इस एक्सप्रेसवे की खास बात ये है कि यह एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसिव होगा और यहां औद्योगिक केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। 4 लेन का होगा ये एक्सप्रेस-वे मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेस-वे शुरूआत में चार लेन एक्सप्रेस-वे होगा, जिसे बाद में 6 लेन तक बढ़ा दिया जाएगा।