स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध रुप से चल रहे महिला क्लीनिक को किया सील

Bulandshahr
Bulandshahr स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध रुप से चल रहे महिला क्लीनिक को किया सील

बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां) स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए औरंगाबाद में अवैध रूप से चल रहे महिला क्लीनिक को किया सील। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी पर कार्यरत डॉ० तहसीन रज़ा और फार्मासिस्ट नरेन्द्र रावत की टीम ने औरंगाबाद के मौहल्ला पुरानी घास मंडी में पास अवैध रूप से चल रहे एक प्रसव क्लीनिक की जांच पड़ताल की। मौके पर मौजूद डॉ० नीतू से चिकित्सा प्रमाण पत्र मांगने पर कोई भी वैध चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकी। टीम ने अवैध रूप से चलाये जा रहे महिला क्लीनिक पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सील कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी के अधीक्षक डॉ० हरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त महिला क्लीनिक की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से चल रहे महिला क्लीनिक को सील किया गया।