जाखल (तरसेम सिंह) अमृत योजना-2 के अंतर्गत जाखल नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु 4 ट्यूबवेल लगेगे और लगभग 30 किलोमीटर लंबी 6 इंची एवं 4 इंची की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस कार्य का टेंडर भी जारी हो गया है और जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। यह परियोजना क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने इस महत्वपूर्ण सुविधा मंजूर करने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पेयजल की समस्या को देखते हुए अमृत-2 योजना के अंतर्गत यह परियोजना स्वीकृत की गई है, जो अब जाखल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना पर जल्दी काम शुरू होगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इस योजना से जाखल शहर, कॉलोनियों में लगातार जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं उनकी प्राथमिकता हैं और जब भी आसपास के किसी क्षेत्र या नागरिकों में कोई आवश्यक जनसमस्या आती है, तो वे संबंधित विभागों व मुख्यमंत्री से सीधा संवाद कर समाधान सुनिश्चित करवाते हैं। सांसद बराला ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार पारदर्शी, जवाबदेह और जनकल्याणकारी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प को लेकर सरकार काम कर रही है। अमृत योजना-2 के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल, स्वच्छ वातावरण और बेहतर जीवनशैली के लिए जरूरी सभी बुनियादी सुविधाएं सुलभ हों। नागरिकों ने इस योजना के मंजूर होने पर प्रसन्नता जाहिर की और इसके लिए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया।