कैथल में दो सीईटी परीक्षार्थी उतर पुस्तिका साथ ले गई

Kaithal
Kaithal कैथल में दो सीईटी परीक्षार्थी उतर पुस्तिका साथ ले गई

कैथल (सच कहूँ न्यूज) सीईटी परीक्षा को लेकर जहां अधिकतर युवाओं में उत्साह और जोश है वहीं कैथल में शनिवार शाम की शिफ्ट में परीक्षा देने पहुंची दो युवतियां उत्तर पुसि्तकाएं लेकर चली गईं। इनमें एक युवती शालू आरकेएसडी पीजी कॉलेज और दूसरी पूनम गुरु तेग बहादुर स्कूल (खुराना रोड) केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेकर घर चली गईं। मामले का पता तब चला जब परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की गिनती की गई। संख्या कम मिलने पर अफरातफरी मच गई। शहर थाने में दोनों युवतियों की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

पुलिस को पता नहीं चल पाया है कि दोनों युवतियां कहां की हैं। थाना प्रभारी गीता रानी के अनुसार, युवतियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों केंद्र शहर के मुख्य क्षेत्रों में स्थित हैं। इसके बावजूद दोनों परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाएं लेकर निकलने में सफल हो गईं, यह गंभीर मुद्दा है।

आज दूसरे दिन पहली शिफ्ट के लिए परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों की परीक्षा हो चुकी है। परीक्षार्थियों ने बताया कि आज पहली शिफ्ट का पेपर कल की दोनों शिफ्ट के पेपर से आसान था। परीक्षा केंद्र में एंट्री करने से पहले परीक्षार्थी की पूरी तरह जांच की जा रही है। पहले शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12 बजे खत्म हुई। इसके बाद 12.30 बजे से दूसरी शिफ्ट के लिए परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू कर दी गई। शनिवार को जिले में 94% परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी