Kairana Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल, तीन गम्भीर

Kairana Road Accident
Kairana Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल, तीन गम्भीर

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Road Accident: क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पति-पत्नी समेत पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन घायलों को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

रविवार को यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज के पार हरियाणा की ओर दो तेज रफ्तार बाइके आपस में भिड़ गई, जिसमें राहुल निवासी ग्राम खेड़ा कुरतान थाना कांधला तथा विपिन व उसकी पत्नी बबली निवासी चाँदनीबाग पानीपत हरियाणा गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने तीनों घायलों को गम्भीर अवस्था में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना में घायल राहुल की हालत नाजुक बताई जा रही गई। Kairana Road Accident

वहीं, दूसरा हादसा गांव मन्नामाजरा के निकट हुआ। हरियाणा के जनपद पानीपत के बापौली निवासी सोमपाल व राजेन्द्र बाइक से जनपद सहारनपुर के गांव मिरगपुर में रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर स्थित गांव मन्नामाजरा के निकट पहुंचे, तभी उनकी बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। गति अधिक होने के बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिसमें बाइक सवार सोमपाल व राजेन्द्र घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।

यह भी पढ़ें:– ताइक्वांडो चैंपियनशिप का दूसरा दिन: खिलाड़ियों के जोश ने बटोरी सराहना, चेयरमैन जमील अहमद हुए अभिभूत