बाइक सवार को रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से वार कर मारी थी गम्भीर चोटें
हनुमानगढ़। तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने रात्रि समय में बाइक सवार पर लाठी-डंडों से हमला कर हत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे अग्रिम अनुसंधान में जुटी है। तलवाड़ा झील थाना प्रभारी रजनदीप कौर ने बताया कि 27 जून को मनीराम (65) पुत्र मघाराम मेघवाल निवासी राजगढ़ जिला चूरू हाल बक्का वाली जोहड़ी, भूरानपुरा ने रिपोर्ट पेश की कि 26 जून की रात्रि 8 बजे उसका लड़का राजेन्द्र मोटर साइकिल लेकर भूरानपुरा से अपनी ढाणी में आ रहा था। Hanumangarh News
रास्ते में जीतू पुत्र जगदीश, रणवीर पुत्र जगदीश, ओमप्रकाश पुत्र रामकुमार, देवकरण पुत्र रामकुमार निवासी भूरानपुरा व 2-3 अन्य व्यक्तियों ने राजेन्द्र को रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में राजेन्द्र के गम्भीर चोटें लगी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई अजीतसिंह के सुपुर्द किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
टीम ने आसूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वांछित आरोपी देवकरण (18) पुत्र रामकुमार नायक, ओमप्रकाश (26) पुत्र रामकुमार नायक, रणवीर (26) पुत्र जगदीश नायक व रणजीत उर्फ जीतू (28) पुत्र जगदीश चारों निवासी 13 आरडब्ल्यूडी, भूरानपुरा को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में मसीतांवाली हैड चौकी प्रभारी एएसआई अजीतसिंह, कांस्टेबल पवन कुमार व विनोद कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News