Operation Sindoor पर चर्चा में कांग्रेस सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के निर्देश

New Delhi
Operation Sindoor पर चर्चा में कांग्रेस सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के निर्देश

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को सोमवार को आॅपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार लोकसभा में पार्टी के मुख्य व्हिप के सुरेश ने यह निर्देश जारी किया है। उनका कहना है कि इसे सभी सांसदों को तीन लाइन के व्हिप की तरह लेने को कहा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के लोकसभा के सभी सांसदों को यह निर्देश भेज दिया गया है और उन्हें सदन में उपस्थिति रहने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के दोनों सदनों के सांसद सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले अपनी मांगों के समर्थन में पिछले सप्ताह की तरह संसद भवन के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन करेंगे जिसमें राज्यसभा में विपक्ष की नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं। गौरतलब है कि सोमवार से लोकसभा में आॅपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा होनी है। विपक्ष पहलगाम हमले की बाद से ही आॅपरेशन सिंदूर पर चर्चा की लगातार मांग करता रहा है।