Operation Shivshakti Poonch: पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सेना ने एक सफल आतंकवाद-रोधी अभियान को अंजाम दिया। इस अभियान को ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ नाम दिया गया है। सेना ने इस कार्रवाई में दो घुसपैठ कर रहे आतंकियों को मार गिराया, साथ ही तीन हथियार भी बरामद किए हैं। यह अभियान सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया। Jammu-Kashmir Encounter
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने इस कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से साझा की। पोस्ट में कहा गया, “सतर्क सैनिकों ने तेज़ और सटीक कार्रवाई करते हुए आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।” यह ऑपरेशन बुधवार सुबह शुरू हुआ और अब भी जारी है।
पहले भी बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन महादेव में ढेर हुए तीन आतंकी
इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन खूंखार आतंकियों को मार गिराया था, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर सुलेमान भी शामिल था। साथ ही अफगान और जिब्रान नामक दो अन्य ‘ए’ ग्रेड आतंकी भी इस मुठभेड़ में मारे गए थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जानकारी दी कि यह वही आतंकी थे, जिन्होंने हाल ही में पहलगाम और गगनगीर में हमले किए थे। एफएसएल चंडीगढ़ की जांच में घटनास्थल से मिले कारतूसों का मिलान भी इन आतंकियों से हुआ, जिससे इनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई।
इन अभियानों से स्पष्ट है कि भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के विरुद्ध पूर्ण रूप से सतर्क और सक्रिय हैं। एलओसी पर सतर्कता और तेज़ प्रतिक्रिया से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि देश की सीमा सुरक्षित रहे और किसी भी प्रकार की घुसपैठ को तुरंत रोका जाए। Jammu-Kashmir Encounter
Russia Earthquake: 8.7 तीव्रता के भयंकर भूकंप से हिली रूस की धरती, सुनामी की चेतावनी जारी